-रीजनल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से दो दिवसीय रोड विक्टिम डे का शुभारम्भ

-सुभाष चौराहे से केपी कॉलेज के मध्य चलाया गया जनजागरूकता अभियान

<-रीजनल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से दो दिवसीय रोड विक्टिम डे का शुभारम्भ

-सुभाष चौराहे से केपी कॉलेज के मध्य चलाया गया जनजागरूकता अभियान

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सिटी में तेज रफ्तार से बढ़ते वाहनों की संख्या और आए दिन रोड चलते हो रहे एक्सीडेंट से हर कोई टेंशन में है। ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना लोग अपनी तौहीन समझते हैं। रोड एक्सीडेंट में मरने वालों की याद में रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की ओर से हर साल की तरह इस बार भी सिटी में रोड विक्टिम डे आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्कूल स्टूडेंट और शहरवासी शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों ने अपने हाथों में बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के मध्यम से अवेयर किया।

करेंगे लोगों को अवेयर

आरटीओ विभाग की ओर से संडे को रोड विक्टिम डे का आयोजन हुआ। सुभाष चौराहे से एक रैली निकाली गई, जो सिटी के विभिन्न चौराहे रोडवेज चौराहा, हनुमान मंदिर मेडिकल चौराहा होते हुए केपी कॉलेज पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली में शामिल स्टूडेंट और शहरियों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर ले रखा था। रोड पर चल रहे लोगों को रोड चलते ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया। एआरटीओ प्रशासन एके सिंह ने बताया कि रैली निकालने का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक रूल्स के लिए जागरूक करना था। यह आयोजन उन लोगों की याद में हर साल होता है जो रोड एक्सीडेंट में मार जाते है। हादसे से बचना है तो ट्रैफिक नियमों को सही से पालन करना होगा।

क्या न करें

-ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें

-ओवरटेक के दौरान विभाजित रेखा को पार न करें

-ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे जाने की कोशिश न करें

-हरी बत्ती होने पर तेज गति से न निकलें

-नो वाहन पार्किंग जोन में वाहन न खड़ी करें

-नशे की हालत में ड्राइविंग न करें

-वाहन की डिग्गी खोलकर बच्चों न बैठाएं

क्या करें

-खिड़की में लगे मिरर को हमेशा साफ रखें

-हमेशा सीट बेल्ट का यूज करें

-वाहन के कागजात हमेशा अपने पास रखें

-गाड़ी निर्धारित गति सीमा से ही चलाएं

-लाल बत्ती होने पर स्टाप लाइन से पहले रुकें

-लेन बदलते वक्त इंडिकेटर का प्रयोग करें