स्मार्ट कार्ड की तरह होगी आरसी

आरटीओ जून 2014 तक आरसी स्मार्ट कार्ड के फॉरमेट में लाने जा रहा है। जिससे रजिस्ट्रेशन पेपरों में कागज का झंझट खत्म हो जाएगा। एक चिप में वाहन ओनर की सारी इन्फारमेशन होगी। ये स्मार्ट आरसी आईडी की तरह भी काम करेगा। वहीं वाहनों के आन लाइन टैक्स पेमेंट की फैसल्टी फरवरी 2014 तक शुरु हो जाएगी।

डेली होने वाले रजिस्ट्रेशन: 150

वाहन                संख्या

ट्रक                  4000

टैंपो-आटो            8000

बसें                  3000

डिलवरी वैन          8000

एलएमवी कार       509924

जीप                 32291

ओमिनी              20291

ट्रैक्टर                32000 

इन्हें मिलेगा अपना आशियाना

आरटीओ कानपुर मंडल के सभी आफिस नए साल में अपने आशियाने में होंगे। मंडल में 6 जिले औरेय्या, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर आते हैं। इन जिलों में आरटीओ आफिस किराए की बिल्डिंग में चल रहे हैं। आरटीओ ने इनके लिए अपनी बिल्डिंग का प्रपोसल बनाकर शासन को भेजा है। जो पास हो गया है. 

-------------------

सिटी से कम होगा बसों का लोड

नए साल में परिवहन विभाग विकास नगर डिपो के एक्सटेंशन का प्लान बना रहा है। यहां से दिल्ली रूट की बसें चलेंगी। जिससे सिटी से बसों का ट्रैफिक लोड कम होगा। विकास नगर डिपो के एक्सटेंशन का प्लान शासन से पास हो चुका है। डिपो के एक्सटेंशन के लिए डॉ। राम मनोहर लोहिया वर्कशॉप से जमीन लेने की बात चल रही है। सिटी में आने वाली 1200 बसों में 600 बसें दिल्ली रूट की हैं।