चौकी हटाने के निर्णय पर लगी मोहर

मोहद्दीपुर चौराहे पर बनी कैंट थाने की पुलिस चौकी यहां के ट्रैफिक के लिए सबसे बड़ी बाधा है। सिटी की ट्रैफिक प्रॉब्लम के मद्देनजर प्रशासन और ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने सिटी का सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट में सामने आया कि मोहद्दीपुर पुलिस चौकी और विजय चौक पर बना पुलिस बूथ स्मूद ट्रैफिक के लिए प्रॉब्लम बन रहे हंै। प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक डिपार्टमेंट की संयुक्त मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा भी कई गई थी। जिसके बाद पुलिस चौकी और पुलिस बूथ को हटाने के निर्णय पर मुहर लगाई गई है।

शिफ्ट होगी मोहद्दीपुर चौकी  

पुलिस चौकी हटाने के निर्णय पर मुहर लगने के बाद अब पुलिस चौकी को शिफ्ट करने की कवायद तेज कर दी गई है। नगर निगम और पुलिस डिपार्टमेंट चौकी को शिफ्ट करने के लिए जगह तलाश रहा था। जनवरी मंथ में तलाश पूरी हो गई। एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद के अनुसार मोहद्दीपुर पुलिस चौकी को रोड किनारे शिफ्ट किया जाएगा। जिससे चौराहा काफी चौड़ा हो जाएगा और चौराहे पर ट्रैफिक बूथ बनाया जाएगा।

बदल जाएगा ट्रैफिक का नजारा

पुलिस चौकी और विजय चौक से पुलिस बूथ हटने के बाद दोनों चौराहों का नजारा बदल जाएगा। चौराहे के चौड़ीकरण के बाद न केवल जाम की स्थिति से निपटा जा सकेगा बल्कि चौराहे से गुजरने वाले व्हीकल्स को मूव करने में आसानी हो जाएगी। वहीं दूसरी तरह बैंक रोड पर रोड का चौड़ीकरण का काम शुरु हो गया है। पटरी को बढ़ाने के साथ रोड के बीचो-बीच बैंक रोड से अग्र्रसेन चौराहे तक डिवाइडर बनाया जाएगा ताकि जाम के झाम से निजात मिले और ट्रैफिक स्मूद हो सके।

चौड़ीकरण के बाद कम होगा ट्रैफिक लोड

मेडिकल रोड, पादरी बाजार और पैडलेगंज से नौसढ़ तक रोड चौड़ी होने के बाद सिटी में पडऩे वाला ट्रैफिक लोड भी कम हो जाएगा। एसपी ट्रैफिक रमाकांत प्रसाद ने बताया कि रोड चौड़ी होने  के बाद मेडिकल कालेज से आने वाला ट्रैफिक सिटी में एंट्री नहीं करेगा और मोहद्दीपुर पुल के रास्ते देवरिया बाईपास की तरफ चला जाएगा। ट्रैफिक लोड कम होने से ट्रैफिक स्मूद हो जाएगा।

सिटी की ट्रैफिक प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन, नगर निगम और ट्रैफिक डिपार्टमेंट मिलकर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि दो मंथ में इस समस्या को खत्म किया जा सकेगा।

रमाकांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक