LUCKNOW: संडे को सीएम और उनकी टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए आईएएस अधिकारी जमकर पसीना बहाते नजर आये। सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन मैच से ठीक पहले लॉ मार्टिनियर ग्राउण्ड का नजारा बिल्कुल बदला हुआ था। मैच का लुत्फ लेने को दर्शकों के लिए भी पूरे इंतेजाम किये गये हैं।

दो बार हार चुके हैं आईएएस

सीएम की टीम से दो बार मात खा चुके आईएएस इस बार अधिक मेहनत कर रहे हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंफार्मेशन नवनीत सहगल हों या फिर सीएम के ही सेक्रेटरी पार्थ सारथी सेन शर्मा। झांसी के डीएम अनुराग हों या आगरा के डीएम पंकज, सुभाष चंद्रा, सभी पसीना बहाते नजर आये। आखिरी क्ब् खिलाड़ी कौन होगा आईएएस इलेवन का यह तो कल सबेरे ही डिसाइड होगा लेकिन कुछ खिलाडि़यों की टीम में जगह पक्की है। इसमें आज प्रैक्टिस कर रहे इन पांच खिलाडि़यों के इलावा चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन, अमृत अभिजात का खेलना तय माना जा रहा है। बाकी के खिलाडि़यों का चयन सुबह मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा। वहीं, सीएम इलेवन के लिए मैच से पहले प्रैक्टिस करने वालों में खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भइया, बेसिक एजुकेशन राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह, कानपुर के एमएलए इरफान सोलंकी, लखनऊ के एमएलए रेहान नईम, राकेश सिंह, राम सिंह राणा समेत आधा दर्जन खिलाडि़यों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हाथ आजमाए।

सीएम इलेवन में शामिल होने की जुगत

वहीं कुछ विधायक और मिनिस्टर ऐसे थे जो सीएम इलेवन में शामिल होने के लिए पैरवी कराते नजर आये। हालांकि अभी किसी को कोई कमिटमेंट नहीं मिला है लेकिन कुछ खिलाडि़यों की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है इसमें राजा भइया, राकेश सिंह, योगेश प्रताप सिंह, रेहान नईम, इरफान सोलंकी, राम सिंह राणा का नाम शामिल हो सकता है।