कैंट में अब सिविलियन का व्हीकल एलाउ नहीं है। मॉल रोड बंद कर देने खासकर कार चालकों को सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है।

चलो वापस जाओ

शहर की सबसे साफ सुथरी सडक़ से सिविलियन के व्हीकल को गुजरने पर रोक लगा दी गई है। मॉल रोड और औघडऩाथ मंदिर के पास जो भी पहुंचता है उसे वापस लौटना पड़ता है। अच्छी रोड होने और ट्रैफिक जाम की समस्या ना होने ज्यादातर कार मालिक मॉल रोड से ही गुजरते हैं। सुबह और शाम को जॉगिंग करने वाले और टहलने वालों का भी यही रास्ता होता है। लेकिन अब सब आर्मी के इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं।

नहीं दी पहले जानकारी

फेसबुक पर तो मॉल रोड बंद करने की खुलकर गुस्सा जता रहे हैैं। पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग के दौरान मॉल रोड बंद करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बावजूद इसके मॉल रोड बंद कर दिया गया। संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी कल सोमवार को इस बाबत डीएम से मिलेंगे।

चौदह प्वाइंट पर होगी चेकिंग

कैंट एरिया में जाना कश्मीर में जाने की तरह हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा होगी। कुल चौदह प्वाइंट बनाए जा रहे हैं जहां से गुजरने वाले की चेकिंग की जा सकती है। सुरक्षा का हवाला देकर ऐसा किया जा रहा है।

"कैंट व आर्मी के अधिकारियों से जब मीटिंग हुई थी तब सुरक्षा कारणों से कैंट के संवेदनशील प्वाइंट को बंद करने की बात कही गई थी। मॉल रोड बंद करने के बारे में नहीं बताया गया था."

ओपी सिंह, एसपी सिटी

"मॉल रोड बंद करना बहुत गंभीर है। सुरक्षा कारणों पर ध्यान देना ठीक है मगर मेन रास्ते को बंद करना ठीक नहीं है। इस मसले पर जिला प्रशासन को पहल करनी चाहिए। मंडे में हम व्यापारी डीएम से मिलने का कार्यक्रम बनाया है."

-अरुण वशिष्ठ

प्रेसीडेंट, संयुक्त व्यापार सभा