-डीएम ने परीक्षा की तैयारियों का खींचा खाका

ALLAHABAD: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संगम सभागार में आयोजित बैठक में 23 अगस्त को होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए सभी केंद्र सुपरवाइजरों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग की ओर से जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है।

दो सेशन में होगा एग्जाम

दो सत्रों में प्रथम प्रात: साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक एवं द्वितीय ढाई से साढ़े चार बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए इलाहाबाद में 85 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 39,752 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को संपन्न कराने के लिये 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पांच जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। केंद्र सुपरवाइजरों को परीक्षा केन्द्र पर बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है। परीक्षार्थियों की किताबों, मोबाइल फोन इत्यादि रखने के लिये परिसर के प्रवेश द्वार पर व्यवस्था की जाएगी।

स्कूल स्टाफ नहीं लेगा तलाशी

परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी। परीक्षा के प्रत्येक सेशन में पुरुष एवं महिला पुलिस द्वारा तलाशी ली जाएगी, लेकिन स्कूल स्टाफ द्वारा कोई तलाशी नहीं ली जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जो संघ लोक सेवा आयोग के नियंत्रण व सम्पर्क में रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी एसके शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनेवास गुप्ता, एसपी सिटी राजेश कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट बिपिन कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।