-महज 40 फीसदी बैंक अकाउंट आधार से हुए लिंक

-मोबाइल सीडिंग का रेसियो सिर्फ 60 प्रतिशत

- तमाम निर्देशों के बावजूद भी चल रही हीलाहवाली

आई एक्सक्लूसिव

मेरठ: मेरठ में बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक का रेसियो महज 40 फीसदी है तो 60 फीसदी अकाउंट के साथ मोबाइल फोन को जोड़ा जा सका है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद भी मेरठ में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर सीडिंग का काम धीमी गति से चल रहा है। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये हैं आंकड़े

- 39 बैंक हैं मेरठ शहर में

- 449 ब्रांच हैं कुल बैंकों की

- 40,72,000 मेरठ में सेविंग अकाउंट धारक

- 86,000 कुल करंट अकाउंट

- 41,58,000 कुल बैंक खाताधारक

- 16,14,300 खातों को ही किया जा सका है आधार से लिंक

- 24,88,000 खाते मोबाइल फोन से लिंक

सब्सिडी पर खतरा

-आधार कार्ड लिंक न होने से गैस कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी पर खतरा मंडरा रहा है।

-तकरीबन 19 प्रतिशत गैस कनेक्शन के साथ अभी तक आधार कार्ड को लिंक नहीं किया जा सका है।

ये है वास्तविक हालत

6,65,892 गैस कनेक्शन है मेरठ शहर में

- 5,39,531 गैस कनेक्शन की आधार कार्ड से हुई सीडिंग

- 81.02 प्रतिशत ही गैस कनेक्शन हो पाए है आधार कार्ड से लिंक

- 19 प्रतिशत गैस कनेक्शन के साथ अभी तक आधार कार्ड लिंक नहीं

----------------

वर्जन

मेरठ में 40 फीसदी खाताधारकों ने आधार कार्ड को खातों के साथ लिंक कर दिया गया है। सभी बैंकों को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर सीडिंग के निर्देश केंद्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर दिए गए हैं।

अविनाश तांती, जिला लीड बैंक मैनेजर

जिन ग्राहकों ने कनेक्शन के साथ आधार कार्ड सीडिंग नहीं कराया है उसकी सब्सिडी खतरे में पड़ सकती है।

नितीश भारद्वाज, नोडल ऑफीसर उज्ज्वला योजना