- बूथ के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई फाय¨रग, पथराव से दहशत

- डीएम, एसपी ने मौके पर पहुंच संभाली स्थित, पांच हिरासत में

टूंडला: शनिवार शाम मतदान के अंतिम दौर में लाइनपार के प्राथमिक विद्यालय नगला इस्माइल में बूथ के बाहर दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड फाय¨रग की गई। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिलाधिकारी ने स्थिति संभालते हुए मतपेटिकाओं पुलिस सुरक्षा में रवाना कराया। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

शाम करीब चार बजे प्राथमिक विद्यालय नगला इस्माइल पर बने बूथ पर शांति पूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था। तभी दो प्रत्याशी समर्थक एक दूसरे पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाते हुए आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ते देख पुलिस ने दोनों पक्षों को बूथ से खदेड़ दिया। इसके बाद दोनों ओर से हवाई फाय¨रग के साथ ही पथराव शुरु हो गया। पथराव शुरू होते ही मतदान कर्मियों के साथ ही ग्रामीण भी दहशत में आ गए। फाय¨रग की सूचना पर जिलाधिकारी विजय किरन आनंद समेत एसपी पीयूष श्रीवास्तव भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेडऩे के साथ ही पो¨लग पार्टी मतपेटिकाओं के साथ पुलिस सुरक्षा में मौके से रवाना कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के नसीर मुन्नेसा सहित चार अभिकर्ताओं जुगेन्द्र सिंह, मुस्तकिम, जाकिर हुसैन व केदार सिंह को पकड़कर थाने ले आई है। जिनसे फाय¨रग को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसी तरह थाना क्षेत्र के गांव लतुर्रा में मतदान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव के साथ ही हवाई फाय¨रग की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। मदावली में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। पचोखरा के गांव रामपुर में भी फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पचोखरा के गांव नगला मवासी में भी फर्जी मतदान को लेकर दो प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट हुई।