- उपचार के दौरान गई एत्मादपुर के युवक की जान

टूंडला: शनिवार देर रात हाईवे स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक युवक की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद कॉलेज के कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद कर परिजनों के साथ मारपीट कर दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कॉलेज के बाहर से पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर परिजन और ग्रामीण शव छोड़कर भाग गए।

घटनाक्रम के अनुसार एत्मादपुर के मुहल्ला सतौली निवासी ओमप्रकाश के पुत्र जितेंद्र 20 वर्ष को आंतों में संक्रमण होने पर गुरुवार 29 अक्टूबर को एफएच कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र का ऑपरेशन करते हुए उसे आइसीयू में ट्रांसफर कर दिया। बताया जाता है कि आंतें फटने के कारण जितेंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इसलिए शनिवार को दिन भर चिकित्सकों और स्टॉफ ने परिजनों को आइसीयू में नहीं जाने दिया। उनका कहना था कि अंदर जाने से संक्रमण फैल सकता है। शनिवार रात करीब आठ बजे चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि जितेंद्र की मौत हो गई है। यह सुनते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि दिन में ही मौत हो गई थी लेकिन रुपयों के लालच में उनको बताया नहीं गया। परिजनों का हंगामा देख वह्रां मौजूद चिकित्सक मुजाहिद इस्लाम, डॉ। दिनेश गुप्ता, डा। रिजवान ने मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच कर्मचारियों ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण कॉलेज पहुंचे तो कर्मचारियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पुल पर एकत्रित होकर कॉलेज में पथराव शुरू कर दिया। जबाव में कर्मचारियों ने भी परिजनों के साथ मारपीट करते हुए ग्रामीणों पर पथराव किया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने के बाद ही कॉलेज का गेट खोला जा सका, उसके बाद परिजन शव को छोड़कर वहां से भाग गए। कर्मचारियों की मारपीट में मनोज और सुभाष पुत्र भगवान सिंह घायल हुए हैं। उनको एत्मादपुर के अस्पताल में भेजा गया है। एफएच कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने मरीज को बचाने का काफी प्रयास किया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मौत हो गई। उसके बाद मरीज के परिजनों ने उनसे बदसलूकी की और हास्पीटल में तोड़फोड़ की। इंस्पेक्टर राजीव यादव का कहना था कि अभी किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएग्री।