-दो दर्जन गाडि़यों व दुकानों में तोड़फोड़, आगजनी

-सीओ समेत दर्जनभर पुलिस कर्मी जख्मी, तीन एटीएम तोड़े

-50 से अधिक स्टूडेंट हिरासत में, लॉजों की ली गई तलाशी

ALLAHABAD: किराएदारी को लेकर बुधवार रात सलोरी सुलग उठा। किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ रोड जाम कर रहे स्टूडेंट्स ने पुलिस पर हमला बोल दिया। सीओ फोर्थ वीरेंद्र कुमार व हमराहियों को पथराव कर जख्मी करने के बाद इलाके की एक दर्जन से अधिक गुमटियों, गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस की पैट्रोलिंग कार, जीप और तीन एटीएम को तोड़ दिया गया। बाद में कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे अफसरों ने उपद्रवियों को खदेड़ा तो फिर से पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। स्टूडेंट्स की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। रात में 10 बजे उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद पुलिस ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के पास लॉज में सर्च शुरू किया। 50 से अधिक स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया था।

दो लॉज ने बढ़ाया किराया

विवाद दो लॉज का किराया बढ़ाने के बाद शुरू हुआ था। ईश्वर शरण कॉलेज के बगल में एके द्विवेदी व पंकज शुक्ला का लॉज है। आरोप है कि दोनों ने अगले महीने से एक रूम का किराया दो हजार से बढ़ाकर 2800 रुपए कर दिया था। इसी के खिलाफ स्टूडेंट्स का एक गुट सड़क पर उतर आया। रात सात बजे के आसपास स्टूडेंट्स ने ईश्वर शरण के सामने रोड को जाम कर दिया। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई। मौके पर ईश्वर शरण चौकी की पुलिस पहुंची, लेकिन स्टूडेंट्स की भीड़ बढ़ती गई। बाद में सीओ वीरेंद्र कुमार व इंस्पेक्टर कर्नलगंज सिद्धार्थ तोमर मौके पर पहुंच गए। अफसरों के पहुंचने के बाद छात्रों ने उपद्रव शुरू कर दिया। जाम खुलवाने के दौरान ही पथराव होने लगा। इसमें सीओ का सिर फट गया व बाकी के पुलिस वाले भाग गए। सिर्फ सीओ के हमराही मौके पर बचे थे। खबर मिलने पर एसएसपी केएस इमेनुएल कई थानों की फोर्स के साथ आ गए, लेकिन तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। एक जीप, एक दर्जन से अधिक बाइक, कारों, दर्जनभर गुमटियों को आग के हवाले करने के बाद कई दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गई। पुलिस को उपद्रवियों को काबू में करने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। पुलिस ने दर्जनों राउंड फायर किए। उपद्रवियों के पीछे हटने के बाद पुलिस ने लाठी लेकर सबको दौड़ा लिया। उपद्रवियों को पकड़ने और लॉज में सर्च करने का अभियान देर रात तक जारी रहा था। हिरासत में लिए गए स्टूडेंट्स को अलग-अलग थानों में रखा गया है। आईजी बृजभूषण, डीआईजी भगवान स्वरूप समेत सारे अफसर देर रात तक सलोरी एरिया में ही डटे हुए थे।