ऑफिस में आग

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) में शनिवार रात छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुट के छात्रों में मारपीट होने लगी। हालांकि यूनिवर्सिटी में बवाल की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गया और हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। वहीं माहौल में छात्र शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे प्रॉक्टर के ऑफिस में आग लगा दी। इसके अलावा तीन और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कुछ छात्रों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी। जिससे ताबड़तोड़ फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस बल तैनात

वहीं आगजनी के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची औग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। वहीं पुलिस बल वहां पर बड़ी सख्ंया में तैनात हो गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने भी छात्रों की भीड़ को कम करने व उन्हें शांत कराने के लिए फायरिंग का सहारा लिया। वहीं इस मामले के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी(एएमयू) के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत जारी है। वहीं सूत्रों की माने तो एएमयू के मुमताज हॉल में मुरादाबाद के छात्र पर हुए हमले को लेकर ये घटना सामने आई है। जिससे छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk