- मुहल्ले के ही एक अन्य युवक के लगी गोली, आगरा रेफर

- टॉवर लगाने को लेकर हुआ था दो पक्षों में विवाद, घटना से तनाव

फीरोजाबाद: टॉवर लगाने को लेकर दो पक्षों में वाद-विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और फिर मारपीट शुरू हो गई। पथराव और फाय¨रग हुई, जिससे दहशत फैल गई। इसी दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया है। मुहल्ले में तनावपूर्ण खामोशी बनी हुई है। एहतयात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

दक्षिण कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला मोहम्मदगंज में निगहत पत्नी अब्दुल साविर खां और गुड्डू पुत्र शमीम रहते हैं। बताते हैं गुड्डू के यहां मोबाइल कंपनी का टॉवर लगाया जा रहा था। इसी को लेकर पड़ोसी निगहत पक्ष के लोग विरोध करने लगे। शाम करीब चार बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पहले गालीगलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के अन्य लोग भी आ गए और फिर पथराव शुरू हो गया। एकाएक बोतलें और ईंटों की फिकाई देख मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान फाय¨रग शुरू हो गई। फाय¨रग होते ही दहशत दौड़ गई। अनेक लोग तो अपने घरों में जा छिपे। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। इसी दौरान दुकान जा रहे मुहल्ले के ही 18 वर्षीय जीशान पुत्र जमील खां के गोली जा लगी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गए। यह देख दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई। घायल को परिजन जिला अस्पताल लाए, जहां से आगरा रेफर कर दिया गया है। इधर, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की, लेकिन कोई भी नहीं मिला। घटना के बाद मुहल्ले में तनाव पैदा हो गया है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। शाम करीब छह बजे कोतवाली के प्रभारी एसएसआइ जीसी तिवारी पुन: मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। एसएसआइ तिवारी का कहना है कि दो पक्षों में टॉवर लगाने को लेकर हुए विवाद में पथराव और फाय¨रग हो गई, जिसमें गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।