-दुकान लगाने से रोकने पर महंत और ट्रस्टी के साथ की मारपीट

- दबंगों ने खूब मचाया हंगामा, मंदिर परिसर में रखा फर्नीचर तोड़ा

शिकोहाबाद: नगर के प्रख्यात बालाजी मंदिर परिसर में अवैध रूप से दुकान लगाने वालों ने जमकर दबंगई दिखाई। महंत और ट्रस्टी की मारपीट की। जमकर पथराव किया, जिससे दर्शन को आए भक्तों में भगदड़ मच गई। करीब दो घंटे तक यहां जमकर दबंगई दिखाई। पुलिस के पहुंचने के बाद ही मामला शांत हो सका। घटना से ट्रस्टी दहशत में हैं।

शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर नगला भूड़ के समीप बालाजी मंदिर है। यह काफी पुराना और प्रख्यात है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शनार्थ आते हैं। हजारों की संख्या में भक्तों के उमड़ने के कारण मंदिर परिसर और निकट आस- पास के लोगों ने दुकानें लगा रखी हैं। भूड़ा और आरौंज गांव के कुछ दबंग जबरन मंदिर परिसर में दुकानें लगा लेते हैं। इससे भक्तों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार सुबह भक्तों की दिक्कतों को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को माला से अवगत कराते हुए मंदिर परिसर के अंदर किसी की दुकान को नहीं लगने दिया। सुबह करीब 10.30 बजे दबंग दुकानदार आक्रोशित हो गए और उन्होंने उपद्रव काटना शुरू कर दिया। महंत मनीष भारद्वाज और ट्रस्ट के सदस्य प्रकाश चंद्र गुप्ता को मारपीट करते हुए लूहहूलुहान कर दिया। इसके बाद दबंगों ने पथराव कर दिया, जिससे यहां आए भक्तों में भगदड़ मच गई। मंदिर कमेटी के सामान को तोड़ दिया। करीब दो घंटे तक दुकानदारों ने हंगामा और उपद्रव किया, जिससे दहशत का माहौल बना रहा। थाना पुलिस पहुंची और उपद्रव करने वालों को खदेड़ दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया मंदिर ट्रस्ट की तरफ से थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। यदि कोई तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।