मुहल्ला बेलमपुरी से भैंस चोरी कर ले जाते समय हुई मुठभेड़

कई राउंड फाय¨रग से मची अफरा-तफरी, भाग गए पशु चोर

शिकोहाबाद। कई दिनों से कस्बा में पशु चोरों की चहलकदमी हो रही है। ऐसे में जनता अपने पशुओं की रखवाली कर रही है। सोमवार रात भी पशु चोरी के लिए बदमाशों ने दस्तक दी, लेकिन पहले से सतर्क क्षेत्रीयजन जाग गए। बदमाशों की पब्लिक से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए। घेराबंदी के बाद भी पब्लिक चोरों को नहीं पकड़ सकी।

मुहल्ला बेलमपुरी में अनेक लोग अपने घरों के बाहर गलियों में पशुओं को बांधते हैं। एक सप्ताह से मुहल्ले में पशु चोरों की दस्तक हो रही है। पूर्व में भैंस चोरी होने को लेकर यहां के लोग रात्रि में जाग रहे थे। बताते हैं सोमवार मध्य रात बाद करीब एक बजे आधा दर्जन से अधिक लोग जमील खां के घर पर पहुंचे। चोर बाहर बंधी भैंस को खोलने लगे। परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर मचते ही मुहल्ले के लोग भी जाग गए। पब्लिक बाहर निकल आई और फाय¨रग शुरू कर दी। चोरों ने भी कई राउंड फायर किए। चोर फाय¨रग करते हुए खेतों की ओर भाग गए। पब्लिक ने काफी दूर तक पीछा कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पशु चोरों से पब्लिक की फाय¨रग होने की खबर पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। पुलिस ने पशु चोरों की संभावित ठिकानों पर तलाश की, लेकिन कोई हाथ नहीं आ सका। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि चोर आएदिन मुहल्ले में आ रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने पशु चोरों पर शिकंजा कसने की मांग की है। एसओ अजय कुमार का कहना है पशु चोरों के आने की सूचना मिली थी, मौके पर गए, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।