- विरोध में दूसरे संप्रदाय के युवक के घर पर भीड़ ने बोला हमला

- गंगानगर आई ब्लॉक में मामूली बात को लेकर हुआ विवाद

Meerut : गंगानगर में साम्प्रदायिक बवाल होते-होते बच गया। विशेष सम्प्रदाय के युवकों ने जागरण में पथराव कर दिया तो भीड़ आरोपी युवक के घर जा पहुंची, लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा है। गंगानगर आई-ब्लॉक क्ब्9 निवासी दिनेश शर्मा के यहां गुरुवार को माता का जागरण था। उसका पुत्र अंकित अपने दोस्त के साथ बाइक से कुछ सामान लेने जा रहा था। आई-ब्लॉक चौराहे के समीप बाइक निकालते समय पानी की छींटे आदिल नाम के ऊपर जा गिरे। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। उस वक्त तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। कुछ देर बाद आदिल कुछ युवकों के साथ अंकित के घर पर आ धमका। उसने अंकित के सिर पर रॉड से वार कर लहूलुहान कर दिया। लोगों ने विरोध किया तो युवकों ने जागरण में पथराव किया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मारपीट के बाद हमलावर फरार हो गए। वहीं जागरण में पथराव की सूचना पर भीड़ जमा हो गई। मामला दूसरे संप्रदाय के होने के चलते लोगों का गुस्सा भड़क गया। हिंदू संगठन व सैकड़ों लोग आदिल के घर पर पहुंच गए। परिजनों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। भीड़ ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास गया। जानकारी पर सीओ सदर देहात अब्दुल कादिर, इंचौली पुलिस व पीएसी मौके पर पहुंच गई। भीड़ के किसी तरह वहां से खदेड़ा। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत किया। अंकित को मेडिकल कराया जा रहा है। आदिल व अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई है। फिलहाल आदिल अभी तक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हो सकता था बड़ा बवाल

अगर भीड़ मकान में घुस जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि उस वक्त आदिल का पूरा परिवार घर के अंदर था। बेकाबू भीड़ अंदर घुस जाती तो परिवार पर हमला हो सकता था। ऐसे में साम्प्रदायिक बवाल बड़ा हो सकता था। गनीमत रही की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटा दिया।

पानी के छींटे गिरने को लेकर विवाद हो गया था। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अब्दुल कादिर, सीओ देहात