छात्रों का दो गुटों में मारपीट व फायरिंग, आठ के खिलाफ केस दर्ज

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: रिलायंस के 'जीओ सिम' को लेकर पिपरी के रहीमाबाद स्थित शंभूनाथ इंजीनिय¨रग कॉलेज में गुरुवार की दोपहर जमकर बवाल हुआ। छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। मारपीट में दो छात्र घायल हो गए। कॉलेज के आठ छात्रों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर किया गया है।

शंभूनाथ इं। कॉलेज का है मामला

पिपरी के रहीमाबाद इलाके में स्थित शंभूनाथ इंजीनिय¨रग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में कई दिनों से तनात चल रहा है। पुलिस की मानें तो एक सप्ताह पहले रिलायंस के जीओ सिम को लेकर छात्र अमित यादव और बृजेश तिवारी के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद कॉलेज में तनाव बढ़ गया। दो गुटों में बंटे छात्र एक दूसरे पर हमले की तैयारी में जुट गए। गुरुवार को एक गुट के छात्र बृजेश तिवारी अपने करीब दर्जन भर साथियों के साथ कॉलेज पहुंचे और हंगामा करने लगे। छात्र अमित यादव का आरोप है कि बृजेश तिवारी ने उसके ऊपर पिस्टल से फायर किया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के तमाम छात्र जुट गए और मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पहुंची बृजेश तिवारी को हिरातस में ले ली। छात्र अमित यादव की तहरीर पर पुलिस ने बृजेश तिवारी सहित कॉलेज के आठ छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। एसओ पिपरी भाष्कर मिश्र का कहना है कि शंभूनाथ इंजीनिय¨रग कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच गोलियां चली है। जांच की जा रही है।