सबसे मजेदार बात तो जैसे ही फिल्में रिलीज हुईं और क्रिटिक्स स्पेशल स्क्रीनिंग के शोज से बाहर निकले वैसे ही दोनों फिल्मों के रिव्यूज भी सामने आए और वो भी एक दूसरे के एकदम अपोजिट. क्रिटिक्स ने जहां 'बैंग बैंग' को बकवास कहा वहीं 'हैदर' के कंटेंट को शानदार बताया. लेकिन व्यूअर्स भी अपोजिट निकले उन्होंने 'बैंग बैंग' को दी धमाकेदार ओपनिंग जिसने उसे फिफ्थ टॉप ऑल टाइम ओपनिंग वाली फिल्म बना दिया. दूसरी तरफ 'हैदर' को मिले ठंडे टिकिट काउंटर.

इसके बाद बाजी फिर पलटी जब अब तक 'बैंग बैंग' के एक्शन और ऋतिक के डांसिंग मूव्स पर समरसाल्ट कर रहा बॉलिवुड हो गया 'हैदर' का दीवाना. अगर सुपर स्टार आमिर खान ने कहा था कि ऋतिक जैसा डांस करने के लिए वो बेताब हैं तो अब अमिताभ बच्चन जैसे मिलेनियम स्टार ने कह दिया है कि हैदर एक बेहद खास फिल्म है.

Bang Bang vs Haider

इसके बाद एक नया ट्विस्ट आया जब ट्विटर पर 'हैदर' को लेकर कंट्रोवर्सी स्टार्ट हो गयी और बायकॉट 'हैदर' हैश टैग ट्रेंड करने लगा. पहले कुछ लोग हैदर की कहानी से नाखुश हो कर फिल्म का बायकॉट करने की अपील कर रहे थे फिर इसी ट्रेंड पर लोग फिल्म को अप्रिशिएट करने आ गए और इसे मस्ट वॉच मूवी बताने लगे. इससे फिल्म को माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.

फैक्ट का जिक्र किया जाए तो बेशक 'बैंग बैंग' की अब तक की कमाई 'हैदर' से कहीं ज्यादा 27.54 करोड़ है जबकि 'हैदर' ने कुल 6.14 करोड़ ही कमाए है. लेकिन ये भी तय है कि ऐसा ही चमकदार फर्क फिल्म देख कर हाल से बाहर आ रहे व्यूअर्स के कमेंटस में भी हैं. जहां वो 'हैदर' की कहानी, पिक्चराइजेशन और एक्टिंग से इंप्रेस होकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं 'बैंग बैंग' देख कर निकल रहे लोग एक दूसरे से कहानी और एक्टिंग पर कमेंट करने से बचते हुए बस शानदार स्टंट का जिक्र करके आगे बढ़ जा रहे हैं. अब आप डिसाइड करिए कि दोनों फिल्मों की फाइट में जीत किसकी हुई है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk