- गांधी मैदान थाने में हवलदार ने कराया मामला दर्ज

PATNA : दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट के मामले में बीच-बचाव करना एक हवलदार को काफी महंगा पड़ा। गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास टाटा सूमो के ड्राइवर ने हवलदार पीके मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें हवलदार का सिर भी फट गया और वह घायल हो गया। इसी बीच, किसी ने गांधी मैदान थाने की पुलिस को इंफॉर्म कर दिया। थोड़ी ही देर में थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टाटा सूमो के ड्राइवर सद्दाम और हवलदार को गांधी मैदान थाने लेकर चली गई। जहां हवलदार पीके मिश्रा के बयान पर पुलिस ने टाटा सूमो के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।

हर्जाना मांग रहा था

फुलवारीशरीफ का रहने वाला सद्दाम एक न्यूज चैनल के लिए गाड़ी चलाता है। फ्रेजर रोड से वह गांधी मैदान की ओर जा रहा था कि होटल मौर्या के पास ट्रिपल लोड वाले एक बाइक ने टाटा सूमो में पीछे से ठोक दिया और इसके बाद भागने लगा। यह देख सद्दाम ने सूमो से पीछा कर ट्रिपल लोड वाले बाइक सवार को बिस्कोमान भवन के पास पकड़ लिया। सद्दाम बाइक वालों से हर्जाना मांग रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट होने लगी। मारपीट होता देख वहां से गुजर रहे हवलदार पीके मिश्रा बीच-बचाव करने पहुंचे, जिसका फायदा उठाते हुए बाइक स्टार्ट कर तीनों युवक भाग खड़े हुए। यह देख सद्दाम आग बबूला हो गया और हवलदार से ही भीड़ गया।