बारादरी थाना अंतर्गत पीलीभीत बाईपास के पास हुआ हादसा

ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर छोड़कर फरार, परिजनों ने किया हंगामा

>BARELLY: बारादरी थाना अंतर्गत पीलीभीत बाईपास पर मंडे को ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से साइकिल सवार दसवीं के छात्र की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। फिर पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

साइकिल से जा रहा था स्कूल

मृतक छात्र की पहचान 15 वर्षीय विशाल यादव के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बदायूं के दातागंज का रहने वाला था। उसका परिवार प्रेमनगर के शास्त्री नगर में रहता है। उसके पिता सोमपाल बदायूं में एडवोकेट हैं। उसके परिवार में मां संतोष और बड़ा भाई विक्रांत है। विशाल पीलीभीत रोड स्थित जयनारायण इंटर कालेज में दसवीं क्लास में पढ़ता था। मंडे सुबह वह साइकिल से स्कूल जा रहा था। सुरेश शर्मा नगर चौराहा के पास उसे सामने से ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिर गया और उसके ऊपर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके भाग निकला। वहीं विशाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

ट्रैक्टर की टक्कर से स्टूडेंट की मौत हुई है। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

कमरुल हसन, एसएचओ बारादरी