उठा लिया फायदा

इससे पहले क्लैट (कॉमन लॉ एडमीशन टेस्ट)में 2000 स्टूडेंट की एप्लीकेशन को अलग अलग वजहों से रिजेक्ट किया थाऔर हर किसी को 6 मई तक का टाइम दिया गया था कि जो भी कमियां हैं, 6 तक उन्हें पूरा करके दोबारा एप्लीकेशन डालेंइसी का फायदा उठाकर क्लैट के हर स्टूडेंट के पास सिर्फ पैसे जमा करने के लिए मेल पहुंचाक्योंकि स्टूडेंट्स को पहले वाले रिजेक्शन की नॉलेज थी सो उनका डरना भी वाजिब थायही वजह है कि शहर के कई स्टूडेंट्स ने पैसा भेज भी दियाउनका कहना है कि पैसे की वजह से एग्जाम नहीं मिस कर सकते हैं

कई दोस्तों के पास आया मेल

क्लैट की तैयारी कर रहे अमितोज कहते हैं कि चार दिन पहले मेरे पास मेल आया तो मैं काफी परेशान हुआअपने सभी दोस्तों से बात की तो पता चला उनके पास भी इसी तरह का मेल आया हैहैरानी इस बात की थी कि हमारा एडमिट कार्ड आ गया है उसके बाद इस तरह का मेलमेरे कुछ फ्रेंंंड ने तो पैसा भेज भी दिया क्योंकि वक्त बहुत कम रह गया है अबलेकिन फिर मेरे ही एक फ्रेंड प्रबल ने बताया कि यह एक स्कैम है और इसके लिए क्लैट ने अपनी वेबसाइट पर एलर्ट भी किया है

कितना पैसा ऐंठा होगा

क्लैट की ही तैयारी कर रहे ऋषभ कहते हैं कि मेरी ही तरह कितने ही लड़कों ने इस एकाउंट पर पैसे भेज दिये होंगेपिछले एक हफ्ते से इस तरह के मेल आ रहे थे। 29 अप्रैल को जब क्लैट ने मेल भेजा है तब यह कंफ्यूजन खत्म हुआ हैआदित्य कहते हैं कि मैं तो तैयारी ही कर रहा था, ऐसे में इस फेक मेल ने मेरी फैमिली को भी परेशान कर दियाक्लैट को जल्द से जल्द हर किसी के पास मेल भेजना चाहिए ताकि स्टूडेंट्स का पैसा बच सके और फेक मेल करने वालों के खिलाफ एक्शन भी लेना चाहिए

रिन्शिम हुंगवा कौन है?

clat_2013@gmail.com, helpdeck@clat.ac.in इस नाम से चलाने वाला मेल मणिपुर के उखरूल से चला है और इसे गवर्न करने वाला कॉलेज रायपुर का हैइस भेल को भेजने वाले शख्स का नाम है रिन्शिम हुंगवाअब सवाल यह है कि यह रिन्शिम हुंगवा कौन है? इस मेल में एसबीआई का एकाउंट भी दिया गया हैऔर नीचे क्लैट के कनवेनर कस नाम भी दिया गया हैयानी मेल को पूरी तरह से ऑथेटिंक बनाने के लिए हर बात का ख्याल रखा गया है

मेल से मिला रिलैक्स

स्टूडेंट्स की इंक्वायरी के बाद क्लैट ने एक मेल जारी किया जिसमें उसने स्टूडेंट्स को इनफार्म किया कि इस तरह का आने वाले मेल को नजर अंदाज करें क्योंकि क्लैट ने इस तरह का कोई मेल नहीं कियालेकिन सवाल यह है कि अब तक इस एकांउट में कितने पैसे पहुंच गये होंगे इसका अंदाजा लगाना शायद मुश्किल ही है?

हाल में पकड़े गये मुन्नाभाई

स्टेट इंट्रेंस एग्जामनेश एसईई में मुन्नाभाई पकड़ गयेपीओ एग्जाम में भी दूसरे के नाम पर एग्जाम देने वाला इंजीनियर पकड़ा गयाऐसे में एग्जाम के साथ फर्जीवाड़ा करने वालों ने क्लैट को भी नहीं बख्शालेकिन यहां चक्कर एकांउट में पैसे बनाने का थाइस मेल के जरिए कितने स्टूडेंट ने पैसे भेजे दिये हैं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

यह है मेल

Dear Applicant, This announcement is to advise you that your online application / registration for the forthcoming Common Law Admission Test (CLAT) slated for 12th May 2013 (Sunday) that the examination board did not receive your payment and thereby could not track your exam number in the main database of registered candidates। you are thereby advised strongly to make the stipulated payment of 2000INR (two thousand rupees)through the account number provided below। endeavour to scan and send the previous payment slip and the new one as the case maybe। your urgent attention is highly needed।