- आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मामले को कोर्ट में ले जाने की कही बात

LUCKNOW: हजरतगंज पुलिस ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर द्वारा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के खिलाफ धमकी देने की शिकायत को खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोप की पुष्टि नहीं हो रही है। पुलिस अब अमिताभ के आरोप को झूठ मान रही है और मुलायम को पूरी तरह से क्लीन चिट दे चुकी है। वहीं, इस मामले में अमिताभ ठाकुर ने मामले कोर्ट में ले जाने की बात कही है।

'नहीं बताया कोई कारण'

हजरतगंज कोतवाली के एक सिपाही ने गुरुवार की शाम अमिताभ के घर एक लेटर भेजकर बताया कि आपके द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं हो पायी है। ऐसे में आपकी तहरीर को निस्तारित किया गया। यह पत्र 17 जुलाई की तारीख में भेजा गया है। हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर विजयमल सिंह यादव ने इस लेटर में कहा है कि अमिताभ ने 11 जुलाई को जो शिकायत की, उसके संपूर्ण प्रकरण की जांच कराई गई। जांच से प्रार्थनापत्र में अंकित आरोप की पुष्टि नहीं होती है। बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने फोन के जरिये मुलायम पर धमकी देने का आरोप लगाया था। आरटीआई एक्टिविस्ट और अमिताभ की पत्नी नूतन ठाकुर ने मेल कर अपने पति की ओर से बताया कि इसमें आरोपों की पुष्टि नहीं होने का कोई कारण नहीं बताया गया है और सतही तौर पर निष्कर्ष निकाल लिया गया है। ठाकुर ने पुलिस पर दबाव में कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 156-3 सीआरपीसी के तहत एसएसपी को भी एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी एप्लीकेशन दिया था।