-प्रॉब्लम की फोटो क्लिक कर स्वच्छ मैप एप पर करना होगा अपलोड

-रेलवे ने इंटेल की मदद से तैयार कराया है एप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सफर के दौरान यदि किसी स्टेशन, प्लेटफार्म या ट्रेन में गंदगी दिखाई देती है तो अब परेशान न हों। बस उसकी फोटो खींचें और मोबाइल पर स्वच्छ एप डाउनलोड कर उस पर डाल दें। इसके बाद कम्प्लेन संबंधित एरिया के जिम्मेदार अधिकारी तक पहुंच जाएगा। अधिकारी की जिम्मेदारी होगी समस्या को हर हाल में दूर करवाना।

आसान है इस्तेमाल

स्वच्छ मैप एप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। एप का इस्तेमाल बहुत आसान है। एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर और एप्पल के लिए एप्पल एप स्टोर पर एप्लीकेशन उपलब्ध है। इसे पैसेंजर्स बिना कोई पे किए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

ट्रेन में स्टेशन पर होगा एक्टिव

इसकी खास बात ये है कि स्वच्छ मैप एप का कैमरा स्टेशन या ट्रेन में ही एक्टिव होगा। इसके लिए रेल मंडल कार्यालय और मुख्यालय में सुपरवाइजरों की तैनाती की जाएगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जल्द ही ये एप प्रयागराज शहर में एक्टिव हो जाएगा।

ऐसे काम करेगा

-पैसेंजर्स को मोबाइल में स्वच्छ मैप एप डाउनलोड करना होगा।

-स्टेशन पर या ट्रेन में सफर के लिए जाते ही ये एक्टिव हो जाएगा।

-एप्लीकेशन चालू होते ही पैसेंजर्स का करेंट लोकेशन मैप के थ्रू आ जाएगा।

-मैप रीडिंग के बाद प्रॉब्लम की फोटो क्लिक करने का ऑप्शन आएगा।

-बस उसकी फोटो खींचे और सेंड कर दें।

-कम्प्लेन संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तक पहुंच जाएगी।

-रेलवे ने इंटेल की मदद से जारी किया है एप।

वर्जन

पैसेंजर्स को क्विक एंड फास्ट सेवाएं देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छ मैप एप भी उसी का हिस्सा है। ये जल्द ही प्रयागराज में एक्टिव होगा।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, एनसीआर, इलाहाबाद मंडल