- 19 से 21 फरवरी तक शहर भर में केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम करेगी सर्वे

- नगर निगम ने अच्छी रैंक लेने के लिए शुरू की साफ सफाई, मांग रहे सहयोग

BAREILLY:

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आज बरेली में स्वच्छता का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पहुंच जाएगी। इस परीक्षा में नगर निगम के साथ ही निवासियों में जागरुकता का भी आंकलन किया जाएगा। आगामी 19 से 21 फरवरी तक शहर में स्वच्छता की परख केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम करेगी। ऐसे में, नगर निगम ने पिछली बार हासिल 289वीं रैंक को धता बताते हुए टॉप टेन में शामिल होने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ऐसे में, सफाई के प्रति जागरुकता दिखाते हुए सभ्य नागरिक बनना हमारी भी जिम्मेदारी है। ताकि बेहतर रैंक हासिल कर बरेली का नाम रोशन कर सकें।

मुस्तैद हुए सफाईकर्मी

अवकाश के दिन अक्सर घरों में आराम करने वाले सफाईकर्मी सड़कों पर मुस्तैद दिखे। नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी के चलते सफाईकर्मियों ने शहर के सभी वार्डो में कूड़ा उठाते मिले। सुबह और शाम दोनों समय सड़कों पर सफाई करवाई गई। इसके अलावा रात में भी सफाई के आदेश दिए गए हैं। नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव और मेयर ने तीन दिनों तक सफाईकर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहकर स्वच्छता रैंकिंग में टॉप टेन रैंकिंग में शामिल कराने को सहयोग मांगा है। साथ ही, बेहतर रैंकिंग मिलने पर सफाईकर्मियों की मांग मानने का आश्वासन दिया है।

आज से शहरवासी हों जागरूक

- कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें

- स्वच्छता एप डाउनलोड व रजिस्टर करें

- स्वच्छता के बारे में दिखाएं जागरुकता

- निर्धारित शौचालयों का करें प्रयोग

- सफाई कर्मियों का सफाई में सहयोग

- कोई गंदगी फैलाता दिखे तो उसे रोकें

अब तक किया नगर निगम ने

- ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह का निर्धारण

- सॉलिड वेस्ट प्लांट के जगह निर्धारण

- शहर में 5 हजार कूड़ेदान लगवाना

- ऑडियो वीडियो क्लिप से जागरुकता

- जागरुकता के लिए वाल पेंटिंग व होर्डिग्स

- व्यापारी, समितियों से मांगा है सहयोग

- होटल्स, रेस्ट्रां ओनर्स को किया अवेयर

- सफाईकर्मियों से दो पहर में झाडू लगाना

सर्वेक्षण टीम चेक करेगी

- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

- शहर के वार्डो में ओडीएफ

- डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मुहिम

- कम्पोस्ट व कूड़े का सेग्रीगेशन

- कॉमर्शियल एरिया में सफाई व्यवस्था

- स्वच्छता पर अधिकारियों का ई-लर्निग व ट्रेनिंग

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण टीम तीन दिन शहर में मौजूद रहेगी। तैयारियां पूरी हैं, बगैर शहरवासियों के सहयोग से सफलता नहीं मिलेगी। सभी से अनुरोध है कि वह सफाई के प्रति जागरूक रहें।

ईश शक्ति सिंह, अपर नगर आयुक्त