कई स्थानों का मौका मुयाअना कर खींचे फोटो

जनता के बात करने के लिए आएगी एक और टीम

Meerut। स्वच्छता सर्वेक्षण के कागज लेकर लौटी टीम के बाद बुधवार को सर्वेक्षण के लिए टीम को दूसरे सदस्य मेरठ पहुंचा। दोपहर के बाद टीम का सदस्य गोपनीय तरीके से शहर का भ्रमण किया। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग से एक कर्मचारी को साथ भी भेजा लेकिन उसको भी वापस भेज दिया गया।

फोटो किए अपलोड

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मेरठ पहुंचा टीम का एक सदस्या एक डिवाइस लेकर आया था, जिसमें शहर की लोकेशन अपलोड थी। उसी स्थानों पर जाकर टीम के सदस्य ने फोटो खींची और उनको अपलोड किया। वह कहां गया यह बात निगम के अधिकारियों को भी नहीं पता है।

एक टीम और आएगी

इसके बाद एक टीम और सर्वेक्षण करने के लिए मेरठ आएगी। वह कब आएगी अभी इसका समय निश्चित नहीं है। यह टीम आकर जनता से सवाल पूछेगी। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। केंद्र सरकार द्वारा ही रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग की जाएगी।

सर्वेक्षण करने के लिए टीम का एक सदस्य आया था। वह कहां गए यह सब गोपनीय है। निगम को कोई सदस्य साथ नहीं था। सर्वेक्षण के लिए एक टीम और आएगी। वह गोपनीय तरीके से सर्वेक्षण करेगी। कब आएगी अभी इसकी तारीख निश्चित नहीं हुई है।

मनोज कुमार त्रिपाठी, नोडल अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण