RANCHI : सिटी के बाशिंदों को अब अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए पहले से दोगुना चार्ज देना होगा। मकान-अपार्टमेंट और अस्पताल समेत सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर यह लागू किया जाएगा। इस बाबत नगर निगम की ओर से तैयार प्रस्ताव पर मंगलवार को होने वाली बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

हो रहा है नुकसान

नगर निगम का कहना है कि ईंधन की कीमत बढ़ने की वजह से सेप्टिक टैंक की सफाई चार्ज को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभी निगम को इस वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रेसिडेंशियल एरिया में सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए 1250 रुपए चार्ज है। वहीं, निगम एरिया में 15 किमी दूरी तक 2500 रुपए है जिसे बढ़ाकर 3500 रुपए, अपार्टमेंट के लिए 2500 रुपये और निगम एरिया के 15 किमी तक के लिए 5000 रुपए से बढ़ाकर 5000 और 7000 रुपए करने की तैयारी है। इसके अलावा हॉस्पिटल और कामर्शियल एरिया के लिए 2500 और 5000 रुपए से बढ़ाकर 7 हजार और दस हजार रुपए किए जाने का प्रस्ताव है।