क्लर्क ने जज बन कर निपटाये 105 केस

बलार्ड मेट्रोपॉलिटन कोर्ट के क्लर्क मारुति सालुंखे पर 105 फाइलों पर जज के फर्जी हस्ताक्षर कर मामलों का निस्तारण करने का आरोप लगा है। जब जज ने स्वयं एक ऐसा दस्तावेज देखा जिस पर उन्होंने हस्ताक्षर किए ही नहीं थे तो मामला खुद गया। क्लर्क से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि पेंडिंग फाइलों को निपटाने के लिये उसने ऐसा किया। जिसके तुरंत बाद सांलुखे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरु कर दिया। पूछताछ के दौरान हुये खुलासे में पाया गया कि क्लर्क ने एक फाइनेंस कंपनी के चेकों से जुड़ी फाइलों पर फर्जी हस्ताक्षर किए थे। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि कहीं कंपनी या उसके कर्मचारियों ने तो क्लर्क से ऐसा करने को नहीं कहा था।

संगीन धाराओं में क्लर्क पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस अधिकारी ने बताया ये फाइलें कोर्ट के रूम नंबर 33 से उठाई गई थीं। जहां बाउंस्ड चेक संबंधी फाइलें रखी जाती हैं। ये मामले बैंकिंग कंपनियां फाइल करती हैं और मजिस्ट्रेट इन मामलों को आगे बढ़ाते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने फाइलों के दराज में सबसे ऊपर रखी फाइल में अपने हस्ताक्षर देखे और उसके बाद कई ऐसी फाइलें पाईं। इस पर सफाई देते हुए साइन करने वाले क्लर्क ने कहा कि उसका मकसद महीनों से पेंडिंग पड़ी फाइलों को निपटाना था और कुछ नहीं। मारुति सालुंखे पर आईपीसी की धाराओं 420 धोखाधड़ी, 465 जालसाजी, 466 कोर्ट के दस्तावेजों के साथ जालसाजी, 467 वसीयत आदि के साथ जालसाजी, 471 फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल और 409 विश्वासघात में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk