एमएनएनआईटी में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन

ALLAHABAD: मोती लाल नेहरु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में प्रवेश पाने वाले नवप्रवेशी छात्रों को संस्थान से परिचित कराने के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन एमपी हॉल में किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक प्रो। एसके दुग्गल ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों से उम्मीद है कि वे ज्ञान का अर्जन कर सफलता के शीर्ष पर पहुंचेंगे। उन्होंने नवप्रवेशी छात्रों से कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है। अनुशासित जीवन व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाता है। कहा कि समय प्रबन्धन का विशेष ध्यान दें।

नव प्रवेशियों का स्वागत

संस्थान के कुलसचिव डॉ। आशीष कुमार सिंह ने गर्मजोशी से नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया। अधिष्ठाता (शैक्षिक) प्रो। गीतिका ने नव प्रवेशियों को दीक्षारम्भ कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। आरके सिंह ने छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। संस्थान के चीफ वार्डेन डॉ। जीपी। साहू ने छात्रावास के नियमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ। राजेश कुमार शास्त्री ने सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। छात्र क्रियाकलाप केंद्र के अध्यक्ष डॉ। शिवेश शर्मा ने संचालन किया। कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारी तथा नवप्रवेशी छात्रों के अभिभावक एवं भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।