-सिटी के अधिकतर ATM बने रहे शोपीस, गवर्नमेंट का था दावा, दो दिन बाद से वर्क में आ जाएंगे एटीएम

-आज से एटीएम में मिलेंगे सौ, पचास के नोट, दो हजार के अभी नहीं निकल पाएंगे नोट

VARANASI

सौ, पचास रुपये की किल्लत झेल रही पब्लिक को सिटी के अधिकतर एटीएम ने शुक्रवार को निराश किया। जहां कहीं एटीएम में कैश भरे भी गये थे, वे दोपहर क्ख् बजे तक खाली होने के बाद शोपीस बन गये। शुक्रवार को आई नेक्स्ट के रिएलिटी चेक में मैक्सिमम एटीएम बंद मिले। वहीं सरकार का दावा था कि क्क् नवंबर से सभी एटीएम काम करने लगेंगे लेकिन यह दावा अपने शहर बनारस में कहीं से भी मजबूत स्थिति में नहीं देखने को मिला। कैश विहीन अधिकतर एटीएम बूथ पर शटर गिरा मिला। कहीं-कहीं तो बकायदा पोस्टर लगाकर 'कैश नहीं है', लिखकर चस्पा भी किया गया था। हालांकि बैंक अधिकारियों का दावा है कि देर रात तक एटीएम में कैश भर दिये जाएंगे, यानि कि आज से सौ-सौ रुपये के नोट एटीएम से आप निकाल पाएंगे। दो हजार के नोट फिलहाल एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे। सिटी के सारनाथ, पाण्डेयपुर, अर्दली बाजार, शिवपुर, नदेसर, कैंट, विद्यापीठ रोड, मलदहिया, गोदौलिया, चौक, भेलूपुर, लंका, सुंदरपुर, महमूरगंज, सिगरा आदि एरिया के मैक्सिमम एटीएम क्लोज रहे।

रोडवेज से रेलवे स्टेशन तक बंद मिले एटीएम

-समय दोपहर क्ख् बजकर ख्0 मिनट

-स्थान रोडवेज बस स्टेशन कैंट

-पीएनबी व बीओआई के दोनाें एटीएम बंद रहे। नोटबंदी की घोषणा वाले दिन से ही एटीएम बंद चल रहे हैं।

-समय दोपहर क्ख् बजकर ब्0 मिनट

-स्थान कैंट रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया

-यूबीआई, एसबीआई, इंडियन बैंक एटीएम बंद मिला।

विद्यापीठ रोड के सभी एटीएम बंद

-समय एक बजकर पांच मिनट

-काशी विद्यापीठ गेट नंबर तीन

इलाहाबाद बैंक एटीएम बंद, भारत माता मंदिर के सामने यूको, केनरा व एक्सिस बैंक के एटीएम बंद मिले, वहीं इन बैंकों में कैश डिपॉजिट व एक्सचेंज कराने वालों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

-समय एक बजकर ब्भ् मिनट

-स्थान गुरुधाम चौराहा

कई कोचिंग इंस्टीट्यूट, शोरूम्स सहित कई हॉस्पिटल्स का हब बन चुके गुरुधाम चौराहा पर पीएनबी का एटीएम बंद मिला। ठीक बगल में आईसीआईसीआई का एटीएम भी बंद रहा।

लंका मार्केट में नहीं खुले एटीएम

-समय दो बजकर फ्0 मिनट

-स्थान लंका

हेरिटेज हॉस्पिटल के ठीक सामने एचडीएफसी का एटीएम बंद रहा, इसके कुछ ही दूरी पर यूनियन बैंक एटीएम का भी शटर गिरा मिला। लंका संत रविदास गेट स्थित एक्सिस बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बंद मिले। लंका-अस्सी मोड़ पर स्थित एचडीएफसी और बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम भी नहीं खुले।

बजरंग बली के दरबार में बंद मिले एटीएम

-समय अपराहन फ् बजे

-स्थान संकटमोचन मंदिर परिसर

यहां बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई का एटीएम बंद रहा। संकटमोचन रोड पर ही पीएनबी के एटीएम भी बंद मिले।

सुंदरपुर में भी सन्नाटा

समय फ् बजकर फ्भ् मिनट

-स्थान सुंदरपुर

-सब्जी मंडी के पास एसबीआई एटीएम बंद मिला, कुछ ही दूरी पर आगे यूबीआई का एटीएम बंद मिला। ठीक सामने पीएनबी एटीएम भी कैश विहीन मिले।

-सिटी में विभिन्न बैंकों के हैं लगभग फ्00 एटीएम

-रोजाना दो से ढाई करोड़ रुपये शहर के एटीएम में भरे जाते थे

- हर रोज लगभग फ्भ् हजार से अधिक लोग करते हैं एटीएम का यूज

हर जगह बंद मिले एटीएम

-कैंट स्टेशन पर यूबीआई, यूको व इंडियन बैंक

-भारत माता मंदिर चंदुआ सट्टी में एक्सिस, केनरा

-सिगरा कुबेर कॉम्लेक्स के पास ओरियंटेल बैंक ऑफ कॉमर्स

-रथयात्रा यूबीआई व बीओआई

-कमच्छा रोड पर एसबीआई व यूबीआई

-आईपी विजया के पास ओरियंटल बैंक ऑफ कॉर्मस बंद मिला

-शाकुंभरी कॉम्प्लेक्स में एसबीआई व एक्सिस बैंक

-गुरुधाम चौराहा पर पीएनबी -दुर्गाकुंड में एचडीएफसी व करूर वैश्य बैंक

-त्रिदेव मंदिर के पास सिटी यूनियन बैंक

मॉर्निग वॉक पर निकले, मायूस मन से लौटे

यह सीन तो महज कैंट से लंका रूट की पड़ताल में सामने आई। बाकी शहर के विभिन्न एरिया में भी एटीएम का लगभग यही कंडीशन रहा। वरुणा पार एरिया में भी एटीएम काम नहीं किये। एटीएम वर्क में होंगे इस सोच के साथ बहुत से लोग मॉर्निग वॉक पर निकले तो अपने साथ एटीएम कार्ड भी रखे रहे। जब एटीएम बूथ तक पहुंचे और एटीएम बंद देखा तो मायूस होकर से अपने घर को लौट गये।