एमएनएनआईटी में आयोजित 51वीं एथलेटिक्स मीट का समापन

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता ने बढ़ाया हौसला

ALLAHABAD: मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्र क्रिया कलाप केन्द्र द्वारा आयोजित 51वीं एथलेटिक्स मीट का शनिवार शाम को समापन हो गया। अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता ने विभिन्न खेलों के विजेताओं का हौसला बढ़ाया। इनमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कार दिया गया। एथलेटिक्स चैम्पियन का भी चुनाव किया गया।

खिलाडि़यों ने दिखाया दम

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 100 मी। हरडल्स, शाटपुट बालक शाटपुट बालिका, ट्रिपल जम्प, हीटस जेवलिन थ्रो, हाईजम्प (बालक), हाईजम्प बालिका के अलावा बालको के लिए 500 मीटर दौड़, बालक एवं बालिकाओं के लिए 200 मीटर की दौड़, बालकों के लिए शाटपुट, बालिकाओं के लिए 400 मीटर रिले दौड़, बालक एवं बालिकाओं के लिए ऊंची कूद का आयोजन किया गया। संस्थान के कर्मचारियों के छोटे बच्चों ने भी 50 मीटर तथा 100 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया।

आईएएस टॉपर ने दिए टिप्स

आधुनिक जीवन शैली में योग के महत्व पर कार्यशाला आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि संस्थान की पुरा छात्रा आईएएस टॉपर सौम्या पांडेय थीं। उन्होंने योग के महत्व तथा इसके उपयोग पर विस्तार से चर्चा करते हुए अनुभव साझा किया। समापन अवसर पर क्रिया कलाप केंन्द्र के अध्यक्ष डॉ। राजेश गुप्ता, अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो। आरके सिंह, प्रो। पाल्सन, डॉ। नितिन सिंह, डॉ। अरविन्द कुमार, डॉ। प्रीतम तथा बड़ी तादाद में टेक्नोक्रेट्स मौजूद रहे।

बाक्स

दूसरे दिन भी हुई प्रतियोगिताएं

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के पंचम खेलकूद प्रतियोगिता अस्मिता का आयोजन दूसरे दिन किया गया। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में 560 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुछ नए खेलों को भी शामिल किया गया है। मुख्य प्रतियोगिताओं में 110 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मी। रिले, 400 मीटर रिले, 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर लम्बी रेस, लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, रस्साकस्सी आदि शामिल हैं। इस वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता में हरडल्स, ऊंची कूद, स्विमिंग 50 मीटर, 100 मीटर फ्री स्टाइल, 400 एवं 100 मीटर रिले को भी शामिल किया गया है।