इलाहाबाद संग्रहालय में कौमी एकता सप्ताह के समापन पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई समुदाय के जुटे प्रतिनिधि

ALLAHABAD: इलाहाबाद संग्रहालय में चल रहे कौमी एकता सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख व इसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर समाज में सर्वधर्म की समरसता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। पहले वक्ता आशु मसीह ने अनेकता में एकता हिन्द की विशेषता को रेखांकित करते हुए सभी धर्मो व संप्रदायों के आपसी सहचर्य की अपील की। दूसरे वक्ता जीएस शाक्य ने कहा कि सभी धर्म व विचार एक-दूसरे को हानि पहुंचाए बिना स्वधर्म पालन में रत रहें।

नदिया एक घाट बहुतेरे

तीसरे वक्ता हसन नकवी ने हम सबको आपसी सद्भाव व प्रेम के साथ देश की एकता को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। अंतिम वक्ता सरदार अजीत सिंह ने नदिया एक घाट बहुतेरे, कहय कबीर वचन के फेरे से अपनी बातें रखी। डॉ। ओंकार वानखेड़े ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संग्रहालय के निदेशक डॉ। सुनील गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ। आरके मिश्रा का रहा। इस मौके पर डॉ। आरसी मिश्रा, डॉ। अजय मिश्रा, श्वेता सिंह आदि मौजूद रहे।