शिक्षकों को वेतन न मिलने और प्रिंसिपल को लेकर चल रहे विवाद के साथ क्लासेज का संचालन ठप होने को लेकर गुरुवार को छात्रों ने विशप का घेराव किया। चेतावनी दी कि जल्द ही विवादों का समाधान नहीं खोजा गया तो वे आंदोलन के रास्ते पर चलने को बाध्य होंगे। विशप ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पि्रंसिपल से बात करके वह जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी कराएंगे।

छात्र हितों की अनदेखी

घेराव करने वालों में फैजल, ऋषभ टंडन, प्रसून तिवारी, शैलेश लाला, निहाल, सिद्धार्थ, सचिन बागी, अमन मिश्रा आदि छात्र मौजूद रहे। इस मौके पर ईसीसी में छात्रसंघ बहाली के अगुआ रहे पूर्व छात्र नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्राचार्य मसीह का छात्र हितों से कोई लेना-देना नहीं है। अब तो शिक्षकों की भी समस्या उनको नहीं दिख रही। बिना तनख्वाह के शिक्षक परेशान हैं लेकिन वह अपना पद और परिवार बचाने में लगे हैं। जल्दी कक्षाएं शुरू न हुई और शिक्षकों की तनख्वाह ना मिली तो ईसीसी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।