DEHRADUN: चमोली जिले के सैंजी गांव में बुधवार देर रात बादल फटने से दो आवासीय भवन ध्वस्त हो गए। प्रभावित दोनों परिवारों ने पंचायतभवन में शरण ली हुई है। यही नहीं, कई घरों में मलबा घुस गया, जबकि गांव के आसपास की कृषि भूमि तबाह हो गई। बागेश्वर के चलकाना गांव के पास जंगल में हुए भूस्खलन के चलते गिरे बोल्डरों की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला घास लेने गई थी। अल्मोड़ा के रिवाड़ी गांव में उफान पर आए बरसाती नाले ने ग्रामीणों की सांसे अटकाए रखीं। कई घरों की दीवारें ढह गई और मलबा घुस गया। दहशतजदा ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई। इस घटना के बाद चार परिवारों ने तो गांव ही छोड़ दिया और वे अन्यत्र शिफ्ट हो गए हैं।

बरसाती नाले में डूबा किशोर, मौत

BHAGWANPUR: सिकरोढ़ा-खेड़ी शिकोहपुर मार्ग पर स्थित बरसाती नाले में डूबने से क्ब् वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब किशोर अपने बड़े भाई का खाना लेकर खेत पर जा रहा था। जिस नाले के बहाव की चपेट में किशोर आया था, उस नाले की पुलिया एक दिन पहले ही भारी बारिश में बह गई थी। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। हादसे को लेकर गांव में मातम का माहौल है।