- 60 परिवार प्रभावित, कई लोगों ने भागकर बचाई जान

- खेत और चारागाह मलबे से पटे, 15 से 20 मवेशियों के बहने की आशंका

PITHORAGARH: तहसील मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग के निकट तांकुल गांव में बादल फट गया. वेडनसडे देर रात बादल फटने से गांव में खलबली मच गई. बादल फटने से तांकुल नाला जबरदस्त ऊफान पर आ गया. जिससे गांव की दो पुलिया बह गए, वहीं पेयजल योजनाएं जमीदोज हो गईं हैं. यही नहीं डेढ़ दर्जन से अधिक जानवरों के बहने की सूचना है. घटियाबगड़ और मांगती के बीच मोटर मार्ग और घटियाबगड़ से सिमखोला मार्ग ध्वस्त हो गया है. इससे सिमखोला, बुंगबुंग व अन्य गांवों का संपर्क कट गया है. प्रधान शोबन राम ने तहसील प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. पटवारी राजेंद्र सिंह को टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र में क्षति का आंकलन करने भेजा गया है. जो शुरूआती जानकारी मिली है, उसके अनुसार लगभग दस परिवारों की कृषि भूमि मलबे से पट गई है. 15 से 20 मवेशी नाले के उफान में बहे हैं.