डॉल्फिंस ने नहीं हारी हिम्मत
चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 243 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉल्फिंस ने भी आक्रामकता दिखाई. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने आयी डॉल्फिंस टीम ने हिम्मत नहीं हारी और चेन्नई के बॉलर्स का डट के सामना किया. हालांकि पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 188 रन बनाकर आउट हो गई. कैमरन डेलपोर्ट (34) ने मात्र 9 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर बेहद आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन मोहित शर्मा द्वारा तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये. इसके बाद कोडी चेट्टी (37) और वॉन जार्सवेल्ड (30) ने संघर्ष करने की पूरी कोशिश की लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था, कि वे कुछ ज्यादा नहीं कर पाये. एक समय डॉल्फिंस को आखिरी 5 ओवरों में 96 रनों की दरकार थी. ऐसे में ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई की तरफ बेहद किफायती बॉलिंग करते हुये दो विकेट चटकाये.

रैना की आतिशी पारी
इससे पहले, टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी सुपर किंग्स ने रैना की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 242 रन बनाये. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर रॉबी फ्रीलिंक के हाथों कैच आउट होने से पहले रैना ने 43 गेंदों में 4 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाये. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ड्वेन स्मिथ (7) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद रैना ने ब्रैंडन मैकुलम (49) के साथ दूसरे विकेट के लिये 45 गेंदों में 91 रन जोड़ डाले. इसके बाद सुरेश रैना ने फाफ डू प्लेसिस के साथ तीसरे विकेट के लिये 6 ओवरों में 65 रनों की पाटर्नरशिप की. गौरतलब है कि पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारने के बाद सुपर किंग्स यह मैच जीतकर ग्रुप-ए की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.    

Hindi News from Cricket News Desk

   

Cricket News inextlive from Cricket News Desk