-एडीजी जोन की क्राइम ब्रांच ने भी रूमा स्थित घटनास्थल पर जाकर जांच की

-थाने में महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई

KANPUR : रूमा में पत्नी के सामने दुकानदार को गोलियों से छलनी करने के मामले में पुलिस को हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से दो संदिग्ध के फुटेज मिले हैं, लेकिन फुटेज के धुंधले होने से संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। इधर, दुकानदार की हालत में सुधार आया है। उसको कुछ देर के लिए होश भी आया, लेकिन उसकी हालत नाजुक होने से पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई। पुलिस अफसर उनकी हालत ठीक होने का इंतजार कर रहे है। पुलिस अफसरों का दावा है कि उससे पूछताछ में उनको महत्वपूर्ण सुराग मिलेगा।

तीन शातिरों को उठाकर पूछताछ

रूमा खजुऊपुर गांव के पास शनिवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के सामने उसके पति सूरज साहू को गोलियों से छलनी कर दिया था। महिला के मुताबिक बदमाशों ने लूट के इरादे से वारदात की है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शूट एंड लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रविवार को एडीजी जोन की क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी ने घटना स्थल पर जाकर जांच की। उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों और मौके पर पहुंचने वाले पुलिस कर्मियों से भी बात की। इधर, थाने की पुलिस ने हाइवे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल लिया है। जिससे पुलिस को दो संदिग्ध की धुंधले फुटेज मिले है। जिसे साफ कराने के लिए पुलिस ने लैब में भेज दिया है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर तीन शातिरों को उठाकर पूछताछ भी की। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।