सचिवालय में कर्मचारियों का देर से आने का सिलसिला बदस्तूर है जारी

DEHRADUN:

सचिवालय में कर्मचारियों के देर से आने का नियम बदस्तूर जारी है। मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को दी गई चेतावनी का भी कोई असर नहीं है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जब सचिवालय में औचक निरीक्षण किया तो यही स्थिति उन्हें भी मिली। सीएम ने मामले में मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी कार्मिकों को समय से सचिवालय पहुंचने के लिए सचेत करें। साथ ही सभी प्रमुख सचिव व सचिव अपने-अपने विभागों में निरीक्षण सुनिश्चित करें।

कई कर्मचारी रहे गायब

शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री रावत करीब 9.फ्भ् बजे सचिवालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें गृह अनुभाग एक, दो, पांच, छह व सात, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुभाग तीन, चार व पांच, उच्च शिक्षा अनुभाग तीन, ऊर्जा अनुभाग एक, कार्मिक अनुभाग एक व दो के अनुभाग अधिकारी अनुपस्थित मिले। अनुभाग अधिकारियों के साथ ही समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर भी इस दौरान अनुपस्थित मिले। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि अगर दोबारा ये कार्मिक अनुपस्थित मिले तो सख्त कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव और सफाई व्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने सभी प्रमुख सचिव व सचिवों को निर्देश दिए कि समय-समय पर अनुभागों का निरीक्षण करें और तमाम व्यवस्थाएं सुधार सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि गुरुवार को ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके आदेश जारी किए थे। मुख्यमंत्री रावत ने इस मौके पर मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि जल्द बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों का देर से आना और बिना सूचना के अनुपस्थित रहना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।