अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मुंडा को अभी सर्जरी की जरूरत नहीं है। सीएम की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें कुछ चोटें आई हैं। सीएम की पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं। सीएम के दाहिने हाथ में भी फैक्चर है। अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं सीएम की हालत खतरे से बाहर नहीं। मीरा मुंडा के एक हाथ में फैक्चर, दूसरे हाथ में खरोंच है। उनके पैर व कमर में चोटें आई हैं।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की तस्वीरें

झारखंड के cm का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

झारखंड के cm का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

झारखंड के cm का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त


झारखंड के डीजीपी जीएस रथ ने कहा कि सीएम सुरक्षित हैं। सीने और कमर में चोटें आयीं हैं। हादसे की जांच होगी। इस मामले में चूक कहा हुई है इसकी जांच होगी।

गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर में सीएम और उनकी पत्नी के अलावा विधायक बड़कुंवर गगराई और सीएम के सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह मौजूद थे।

हादसा हुआ कैसे
सीएम को खरसांवां के कुचाई में एक विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास करना था। इसके लिए सीएम के हेलीकाप्टर ने आज दोपहर रांची से खरसांवा के लिए उड़ान भरी। लेकिन खरसांवा में लैंडिंग के वक्त पायलट को तकनीकी दिक्कत महसूस हुई। इसके बाद पायलट ने हेलीकाप्टर को रांची की ओर मोड़ लिया। रांची हवाई अड्डे पर लैंडिंग के समय हेलीकाप्टर क्रैश कर गया।

Report by Shambhunath Choudhary from Apollo Hospital, Ranchi