- जाति, धर्म के आधार पर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश

LUCKNOW :सीएम से मुलाकात करने के बाद वैध बूचड़खानों पर कार्रवाई न करने के आश्वासन पर मीट व्यापारियों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। मीट व्यापारी प्रतिनिधि मंडल को अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सरकार द्वारा अधिकारियों को जाति, धर्म के आधार पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश िदया है।

मीट कारोबारियों को करना होगा एनजीटी का पालन

थर्सडे को मीट व्यापारियों द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम से मिले आश्वासन के बाद प्रदेश स्तर की हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। मीट व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी स्वराजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि सीएम के साथ मीटिंग सफल रही। लाइसेंसी बूचड़खानों के संचालन में कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। केवल अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन के बाद मीट व्यापारियों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है। वहीं, सीएम से मीट कारोबारियों की मुलाकात के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मीट कारोबारियों को एनजीटी के मानकों का पालन करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को जाति धर्म के आधार पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। हालांकि सीएम से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने सार्थक वार्ता के बाद हड़ताल की औपचारिक घोषणा ही की है, जिसकी अधिकारिक घोषणा फ्राईडे को कमेटी द्वारा की जाएगी।