-स्टेट में बढ़ रहे क्राइम पर सीएम ने की मीटिंग

PATNA: बिहार में लगातार क्राइम बढ़े हैं। इस पर कैसे लगाम लगाई जाए, इसको लेकर सीएम जीतन राम मांझी ने मीटिंग की। जीतन राम मांझी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि हमें अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था में रिजल्ट चाहिए। अगर विधि व्यवस्था की स्थिति में सुधार आ रहा है, तो यह पब्लिक परसेप्शन में भी परिलक्षित होना चाहिए। अपराधियों को पुलिस व पुलिस प्रशासन का भय होना चाहिए।

संसाधन की कमी नहीं होगी

जीतन राम मांझी ने आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन को संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। बिहार सरकार आधुनिक संसाधनों के लिए पुलिस को हरसंभव मदद करेगी। मीटिंग में फाइनांस मिनिस्टर बिजेन्द्र प्रसाद यादव, चीफ सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पी.के। ठाकुर, सामान्य प्रशासन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी धर्मेन्द्र सिंह गंगवार व अन्य कई पुलिस अफसर मौजूद थे।