प्रीती रहीं पहली लकी स्टूडेंट्स

हजारों स्टूडेंट्स की भीड़ में सीएम के हाथों लैपटॉप पाने वाली पहली लकी गर्ल डीडीयू की प्रीती बनी। यूं तो सीएम अखिलेश यादव के हाथ से लैपटॉप पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट बनाई गई थी, उनमें 50 स्टूडेंट्स के नाम शामिल थे। 50 लकी स्टूडेंट्स में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अलावा एमजीपीजी कॉलेज, डीवीएनपीजी कॉलेज, डीएवीपीजी कॉलेज और जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गल्र्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया था।

11.18 पर खत्म हुआ सीएम का इंतजार

सुबह 6 बजे से सीएम की राह तक रहे स्टूडेंट्स का इंतजार 11 बजकर 18 मिनट पर तब खत्म हुआ, जब सीएम का हेलीकॉप्टर कॉलेज कैंपस में उतरा। स्टेज पर सीएम की आमद 11.30 मिनट पर हुई। सीएम की आमद के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी और एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज की स्टूडेंट्स ने वेलकम सांग पेश किया। इस दौरान तबले पर ऋषभ और हारमोनियम पर सांवरी लाल पांडेय ने साथ दिया। इसके बाद भोजपुरी सांग 'गईला बसंत ऋतु छलकेला मनवा' की ताल पर लोग खूब झूमे। वहीं स्टूडेंट्स ने 'हम होंगे कामयाब' सांग भी पेश किया गया। इसके बाद मिनिस्टर राम मूर्ति वर्मा, अहमद हसन, ब्रह्माशंकर तिवारी ने अपनी बातें रखीं। इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने मौजूद लोगों को अपने विजन से रूबरू कराया। आभार ज्ञापन मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया। इसके बाद लैपटॉप डिस्ट्रिब्यूशन का काम शुरू हुआ।

3 लाख में से 11,918 को लैपटॉप

इंटरमीडिएट के बाद सिटी में लैपटॉप पाने वाले कैंडिडेट्स की तादाद 3 लाख से भी ज्यादा है, लेकिन ट्यूजडे को सीएम की मौजूदगी में 11,918 स्टूडेंट्स लैपटॉप दिया जाना तय था। इनमें से 50 स्टूडेंट्स को सीएम के हाथों लैपटॉप दिया जाना था, वहीं दूसरी ओर बाकी बचे स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के जिम्मे सौंपी गई थी, इस काम के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई थी।

नहीं आ सके सैकड़ों स्टूडेंट्स

लैपटॉप पाने के लिए स्टूडेंट्स महीनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन जब यह मौका आया तो सैकड़ों स्टूडेंट्स लैपटॉप लेने के लिए पहुंच ही नहीं सके। कई स्टूडेंट्स पर एक्का-दुक्का तो कहीं पर काफी तादाद में स्टूडेंट्स एबसेंट रहे। लैपटॉप डिस्ट्रिब्यूशन खत्म होने के बाद ड्यूटी पर लगाए गए ऑफिसर्स ने बचे हुए लैपटॉप को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को हैंडओवर कर दिया।

Lucky Students who got laptops

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 2209

सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज 1637

महात्मा गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज 532

दिग्विजय नाथ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज 1274

डीएवी डिग्री कालेज 887

जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गल्र्स पीजी कॉलेज 475

गोरक्षनाथ संस्कृत कालेज 109

आदर्श संस्कृत कालेज 15

आदर्श श्री संस्कृत कालेज 09

पवित्रा डिग्री कालेज 306

सनातन धर्म संस्कृत हांसूपुर 56

डीपीयू सहजनवां 312

बापू महाविद्यालय सहजनवां 381

वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय 522

जेबी महाजन चौरीचौरा 770

नाथ चंद्रावत संस्कृत महाविद्यालय 36

आदर्श संस्कृत महाविद्यालय दरसी गगहा 54

संस्कृत महाविद्यालय घीपोखर 43

बथवाल संस्कृत महाविद्यालय गोला 12

नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज 1497

मदरसा अरबिया उलूम सिकरीगंज 23

महाविद्यालय भटौली बाजार 435

श्यामेश्वर महाविद्यालय सिकरीगंज 320

श्री आदर्श संस्कृत महाविद्यालय 04

National News inextlive from India News Desk