- योगी सरकार ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों का सफर किया फ्री, कानपुर से 601 नॉन एसी, 30 एसी बसें विभिन्न रूटों में होती है संचालित

KANPUR। योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन बहनों के लिए परिवहन निगम की बसों का सफर पूरी तरह फ्री करने की घोषणा थर्सडे को की। बता दें कि कानपुर के विभिन्न बस अड्डों से विभिन्न रूटों में संचालित होने वाली म्0क् नॉन एसी बसें व फ्0 एसी बसों में रक्षाबंधन के दिन कानपुर की 'बहनें' फ्री सफर कर सकेंगी। फिर चाहे वह क्0 किमी। का सफर हो या फिर क्00 किमी। का। बहनों को एक रुपये भी किराया बस परिचालक को नहीं देना होगा। कानपुर में करीब 8 हजार महिला पैसेंजर्स एक दिन में रोडवेज बसों से आती-जाती हैं।

आंकड़े

क्ख् बस अड्डे हैं कानपुर रीजन में

म्0क् नॉन एसी बसें चलती हैं यहां से

फ्0 एसी बसें कानपुर से चलती हैं

भ्0 हजार प्रतिदिन है पैसेंजर्स की संख्या

8 हजार है महिला पैसेंजर्स कानपुर में