मैट महंगी, पर सरकार के लिए नहीं
कुश्ती अखाड़े से अब मैट में पहुंच चुकी है। इंटरनेशनल नहीं बल्कि नेशनल चैपियनशिप भी मैट पर खेली जाती है। इसलिए अब पहलवानों की पौध भी अखाड़े के बजाए मैट पर तैयार होनी चाहिए। मैट महंगी जरूर है, पर सरकार के लिए नहीं। स्टेट के सीएम ने कुश्ती को बढ़ावा देते हुए मैट वाला स्टेडियम देने की बात कही। अखिलेश स्टेडियम में करीब दो घंटा लेट दोपहर 02.12 बजे पहुंचे। मगर तपती धूप में सीएम की झलक पाने को बेकरार बैठे हजारों गोरखपुराइट्स के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी। ओलंपिक में सुशील और योगेश्वर दत्त के मेडल जीतने के बाद सीएम ने भी माना कि कुश्ती का क्रेज बढ़ा है। जब यूपी में पहले इंटरनेशनल पहलवान थे तो अब क्यों नहीं। इसकी वजह सिर्फ सुविधा की कमी है, जिसे दूर किया जाएगा।

खूब हुआ सम्मान
सैयद मोदी स्टेडियम में युवा सीएम को सम्मानित किया गया। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन की प्रेसिडेंट और तालुकदार की वाइफ रीना यादव, बेटे कार्तिक, बेटी काजल, सेक्रेट्री अजय यादव और वाइस प्रेसिडेंट अनूप यादव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इससे पहले इंडियन स्टाइल कुश्ती एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रामाश्रय यादव ने सीएम को गदा देकर और आयोजन समिति के अध्यक्ष डीपी यादव ने भी शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

गोरखपुर बना पहला गोल्ड मेडलिस्ट
कुश्ती महाकुंभ का पहला गोल्ड मेडल गोरखपुर के खाते में आया। 51 केजी वेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर हॉस्टल के राम दुलार ने दिल्ली के अनवार को पटक गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। महाकुंभ के दूसरे दिन सैटर्डे को 51 केजी छोड़ हर वेट के लीग मुकाबले खेले गए। साथ ही भारत केसरी युद्धवीर ने इस बार भी टाइटिल के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। चैपियनशिप का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट स्टेट के सीएम अखिलेश यादव ने किया। इस मौके पर स्पेशल गेस्ट विधान सभा स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, नेवी के वाइस एडमिरल पारसनाथ, स्पोर्ट्स मिनिस्टर रामकरन आर्या, होमगार्ड मिनिस्टर ब्रह्मïाशंकर त्रिपाठी, हेल्थ स्टेट मिनिस्टर शंखलाल मांझी, सांसद और इंडियन रेसलिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ब्रजभूषण शरण सिंह मौजूद रहे।

 

Report by - abhishek.singh@inext.co.in