ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑबस्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी (ऐकॉग) के सेकेंड डे के कांफ्रेंस को सीएम ने किया इनॉगरेट

PATNA (2 Feb.): ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑबस्ट्रेटिक्स एंड गाइनोकोलॉजी (ऐकॉग)के दूसरे दिन के कांफ्रेंस का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर मौजूद बॉलीवुड स्टार व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने वीमेन हेल्थ पर ऑर्गनाइज इस तरह के नेशनल लेवल के प्रोग्राम पटना में किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार में हेल्थ पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हमेशा से ही रही है। ऐसे प्रोग्राम न केवल रिसर्च और इंट्ररैक्शन का एक प्लेटफॉर्म बनते हैं, बल्कि इससे वीमेन हेल्थ से रिलेटेड बातें अवेयरनेस फैलाने में भी मदद मिलती हैं। संडे को नौ वर्कशॉप आर्गनाईज किए गए, जिसमें गाइनोकोलॉजी से रिलेटेड विभिन्न सब्जेक्ट पर कई प्रजेंटेशन हुए।

नॉर्मल डिलेवरी कराने पर जोर

ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ शांति राय ने बताया कि सबसे पहले सीएमई यानी मेडिकल एजुकेशन का प्रोग्राम हुआ, जिसका उद्घाटन यूके से आए डॉ अरूल कुमारन ने किया। उन्होंने मैटरनल मोरटैलिटी को कम करने पर जोर दिया। वर्कशॉप में इसकी दर को कम करने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके बाद सिजेरियन सेक्शन पर डिस्कस करते हुए इसे अधिक से अधिक नॉर्मल डिलेवरी कराने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रोग्राम की चीफ आर्गनाइजिंग सेकेटरी डॉ मंजु गीता मिश्रा, वर्कशॉप इंचार्ज डॉ प्रज्ञा मिश्रा चौधरी, आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ शांति राय, सारिका राय, डॉ हिमांशु राय, डॉ सुप्रिया जायसवाल, डॉ मालती रोहतगी, डॉ प्रमिला मोदी, डॉ सुषमा पांडे, डॉ अनिता सिंह, डॉ रीता दयाल, डॉ धर्मशीला शर्मा सहित कई डॉक्टर्स उपस्थित थीं।

]]>