- भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड एवं एसपीसीए एवं अन्य संस्थाओं को भी स्थिति का आकलन करने बुलाया जाएगा

LUCKNOW :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर में खैराबाद थाना क्षेत्र में कुत्तों द्वारा बच्चों को मारे जाने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ और बरेली से भी टीमें भेजने के निर्देश दिए है। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति एवं संवेदना व्यक्त की है। वहीं जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि बच्चों को कुत्तों द्वारा इस प्रकार से शिकार बनाए जाने की घटनाओं को हर हाल में रोका जाए। खूंखार आवारा कुत्तों से निपटने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए इन घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण सुनिश्चित करें।

अन्य संस्थाओं को भी बुलाएं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस विभाग, वन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड एवं एसपीसीए एवं अन्य संस्थाओं को भी स्थिति का आकलन करने के लिए सीतापुर बुलाकर उनके सुझावों पर अमल किया जाए। सीतापुर के डीआईओएस व बीएसए समस्त विद्यालय प्रबंध समितियों तथा अभिभावकों के साथ वार्ता कर खूंखार व हिंसक कुत्तों से बचाव सुनिश्चित करें। सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों व प्राचार्यो को भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित थाना क्षेत्र एवं समीपवर्ती गांवों में प्रधान कोटेदार, लेखपाल, कांस्टेबल तथा अन्य ग्रामवासियों की टीम गठित कर खूंखार कुत्तों से बच्चों की निगरानी व सुरक्षा किए जाने के निर्देश भी दिए। कहा कि टीमें सुबह से भ्रमणशील रहकर ऐसे कुत्तों के चिन्हांकन व उनसे बचाव के हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करें। मालूम हो कि सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में खूंखार कुत्तों द्वारा नवंबर से मई तक 12 बच्चों को शिकार बनाया जा चुका है। इससे पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है और ग्रामीणों की टोलियां अब आवारा कुत्तों को निशाना बना रही हैं।