- सीएम ने ली कैबिनेट निर्णयों के अनुपालन पर समीक्षा बैठक

- रिपोर्ट तैयार कर अगली कैबिनेट बैठक में रखने का दिया निर्देश

DEHRADUN : मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि कैबिनेट में लिए गए निर्णयों का अनुपालन प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। इन्हें केवल जीओ न समझा जाए। जबकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके, सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री हरीश रावत वेडनसडे को बीजापुर गेस्ट हाउस में ख्0क्ब् में हुए कैबिनेट बैठकों के निर्णयों पर हुए क्रियान्वयन को लेकर बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में कर्मचारियों के संबंध में लिए गए निर्णय पर तीन महीने में कार्यवाही हो, जिन बिंदुओं को उप समितियों को सौंपा गया है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाए।

विभागीय स्तर पर लंबित

सीएम ने कहा कि सचिव व विभागाध्यक्ष सीएस को रिपोर्ट सौंपे कि अब तक हुई कैबिनेट बैठकों में लिए गए निर्णयों की क्या स्थिति है। कितने जीओ जारी हुए, कितनों का अनुपालन हो रहा है और कितनों का जीओ होना बाकी है। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जीओ जारी होने के बाद उसका अनुपालन ठीक से हो रहा है या नही। सीएम के सामने म्फ् ऐसे मामलों पर भी चर्चा हुई, जो विभागीय स्तर पर लंबित थे। बताया गया कि ख्0क्ब् में अब तक ख्म् कैबिनेट बैठकें हुई, ब्फ्फ् पर निर्णय लिया गया। फ्80 के जीओ जारी कर दिए गए हैं। क्7 मामले उपसमितियों को सौंपे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट है।