- पीडीएस पर सीएम की तल्खी के बाद खाद्य आपूर्ति मंत्री हुए मुखर

- मुख्य सचिव की भी नहीं सुनते अफसर, शिकंजा जरूरी

रांची : पीडीएस में व्याप्त गड़बडि़यों के लिए संताल परगना के सभी मार्केटिंग अफसरों को बदल देने से संबंधित सीएम की तल्खी पर खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री सरयू राय ने पलटवार किया है। बुधवार को मीडिया से मुखातिब विभागीय मंत्री ने बगैर सीएम का नाम लिए इशारों ही इशारों में कह डाला कि 'भड़ास निकालने से अच्छा है, व्यवस्था बनाई जाए.' उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में दुमका से पीडीएस में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को एमओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। हालांकि सरयू राय ने पीडीएस के प्रति मुख्यमंत्री की चिंता पर आभार भी जताया, साथ ही पीडीएस की गड़बडि़यां दूर करने के लिए बड़े अफसरों की जवाबदेही तय करने की नसीहत भी दे डाली।

एक साल बाद भी कार्रवाई नहीं

उन्होंने पूर्व मुख्य सचिव राजीव गौबा की ओर इशारा करते हुए कहा कि मई 2015 में राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर बीडीओ से लेकर डीसी तक को पीडीएस दुकानों के निरीक्षण की जवाबदेही सौंपी गई थी, परंतु उस पर आजतक कार्रवाई नहीं हुई। यह स्थिति तब है जबकि मुख्य सचिव ने इस आदेश के तामिला नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की चारित्रिक अभियुक्ति में इसे दर्ज किये जाने की चेतावनी दी थी। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि विभाग के पूर्व प्रधान सचिव डीके तिवारी ने जनवरी से अप्रैल 2015 तक राशन दुकानों की वितरण पंजी तलब की थी, जिसकी किसी ने सुध नहीं ली।