बंधवा में टेका मत्था, गंगा की गोद में पहुंचकर मुस्कुराये योगी

उतारी महाआरती, दिव्य दर्शन संग भव्य पूजन अर्चन

सन्यासी के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार करते रहे लोग

गूंज उठे घंटा घडि़याल, जय श्री राम का गगनचुंबी उद्घोष

ALLAHABAD: सीएम आदित्यनाथ योगी के इलाहाबाद प्रवास के दौरान का सबसे अट्रैक्टिव प्रोग्राम उनका संगम पहुंचना रहा। सीएम के भक्तिभाव को देखने हजारों की संख्या में लोग संगम पर जुटे। चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे योगी की भावभंगिमायें और उनके भगवा चोले ने लोगों को खूब आकर्षित किया। उनकी एक झलक पाने के लिये लोग आतुर रहे। इस दौरान जय श्री राम के गगनचुंबी उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया।

1:25 घंटे तक भक्तिभाव में डूबे रहे

शाम 05:30 बजे सर्किट हाऊस से निकले सीएम मात्र 15 मिनट में बंधवा स्थित पवनसुत के दरबार पहुंच गये। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मंदिर में तकरीबन आधे घंटे तक सीएम ने लेटे हनुमान जी का दिव्य दर्शन व पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान की महाआरती भी उतारी। इसके बाद वे 06:15 बजे मां गंगा के दर्शन के लिये तट पर पहुचे। यहां उन्होंने 20 से 25 मिनट तक गंगा पूजन किया। इसके बाद सीएम 06:40 बजे हरिहर गंगा आरती में भाग लेने पहुंचे। यहां वे 07:15 बजे तक रुके।