-सूर्य मंदिर में आज सुबह 9 से दिन के 3 बजे तक होगा छठ व्रतियों के लिए फल वितरण

JAMSHEDPUR: आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सिदगोड़ा सूर्य धाम मंदिर परिसर स्थित छठ घाट तथा क्7 नवंबर को आयोजित सांस्कृतिक संध्या की तैयारी का जायजा लेने के लिए सीएम रघुवर दास सोमवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे। सूर्य मंदिर कमेटी के प्रेस प्रवक्ता कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि सीएम सोमवार की दोपहर ख् बजे सोनारी हवाई अड्डा पर उतरेंगे। इसके बाद वे अपने एग्रिको स्थित आवास जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दिन के फ् बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि फ्00 गरीब तबके के लोगों के बीच कूपन बांटे गए जबकि क्ख्00 कूपन अन्य लोगों के बीच बांटे गए है। सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा क्7 नवंबर की संध्या म्.फ्0 बजे से मंदिर परिसर में ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें प्रख्यात गायिका साधना सरगम, कृष्णा चौहान और सुरभि सिंह की टीम द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।

मारपीट कर रुपए छीने

उलीडीह पुलिस ने मारपीट कर रुपये छीनने व गोली मारने की धमकी देने के मामले में नितीश ओझा व नीरज सिंह को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। कल्याणनगर संजय पथ निवासी संजय कुमार ने नितीश ओझा, नीरज सिंह, गुड्डू पांडेय, सुनील रजक, अर्पित कुमार, पंकज कुमार व विवेक के खिलाफ उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना क्फ् नवंबर रात 8.फ्0 बजे की है। प्राथमिकी के अनुसार संजय कुमार शंकोसाई निवासी ननकू राम के घर के पास खड़ा था। तभी आरोपी वहां आए और संजय के साथ गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसकी जेब से दो हजार रुपये व मोबाइल निकाल लिया। विरोध करने पर उसे गोली मारने की धमकी दी।