-श्री बाला गणपति विलास पूजा कमिटी की ओर से होगा गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन

-बनाया जा रहा 60 फीट ऊंचा पंडाल, समिति ने दी जानकारी

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: श्री बाला गणपति विलास पूजा कमिटी, कदमा द्वारा आयोजित गणेश पूजा महोत्सव के 98वें वर्ष के अवसर पर सोमवार को सीएम रघुवर दास सुबह 9.30 बजे गणेश भगवान की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठान कर पूजा महोत्सव की शुरुआत करेंगे। इस दौरान एक्स सीएम अजुर्न मुंडा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रि सरयू राय, समाजसेवी आरके सिन्हा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एके श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी शनिवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर कमिटी की ओर से दी गई। इस दौरान बताया गया कि इस बार गणेश पूजा के अवसर पर बनने वाला पंडाल नेपाल मंदिर का प्रारूप होगा। इसका मुख्य आकर्षण 60 फीट ऊंचा पंडाल होगा। इस पंडाल को बनाने के लिए बंगाल के कंटई एवं कोलकाता से 50 कारीगरों को बुलाया गया है। पूजन विधि 5 से लेकर 21 सितंबर तक पुरोहित शशिभूषण शास्त्री एवं आन्ध्र प्रदेश से आ रहे महापंडितों द्वारा संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान बताया गया कि कुल 17 दिनों का पूजा समारोह सह मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। साथ ही शहनाई वादन के लिए श्री लक्ष्मी गणेश नादस्वरम पार्टी शंकर राव एवं उनके पांच साथी कलाकार आंध्र प्रदेश के पार्वती पुरम से आ रहे हैं।

मेले में क्या होगा खास

छोटी-बड़ी कुल 150 दुकानें, बड़े झूले-4, ब्रेक डांस-3, टोरा-टोरा 2, चांद-तारा-2, बूगी-वुगी-1, स्टूडियो-3, बच्चों के लिए स्पेशल मिनी ट्रेन-1, मिक्की माउस-1, कोकरी सामान, कानपुर एवं यूपी के मिट्टी और प्लास्टिक के खिलौने, चंदन नगर एवं बंगाल के बांस से बना सामान, घरेलू सज्जा का लकड़ी का सामान, गया बिहार का खाजा समेत अन्य आकर्षण होंगे।

प्रोग्राम पर एक नजर

-4 सितंबर को शाम 7 बजे से संगीत की एक शाम कार्यक्रम।

-4 सितंबर की रात 8 बजे पंडाल का उद्घाटन पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, समाजसेवी आरके सिन्हा, हरि संथोलिया, सुरेश संथोलिया एवं सीताराम द्वारा।

-5 सितंबर शाम 5 बजे सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्षमण टुडू समाजसेवी आस्तिक महतो द्वारा भव्य मेले का उद्घाटन।

-5 सितंबर शाम 5 बजे से शौैर्या नृत्य कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम।

-9 और 16 सितंबर को दोपहर 2.30 से महिलाओं के लिए कुमकुम पूजा।