-सीएम ने गोपालगंज में किया पॉलिटेक्निक का शुभारंभ

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

द्दह्रक्कन्रुद्दन्हृछ्व/क्कन्ञ्जहृन् : सरकार तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलने के साथ ही युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए सभी जिलों में इंजीनिय¨रग कॉलेज और पॉलिटेक्निक खोले जा रहे हैं। बिहार में एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाने का लक्ष्य है। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के मानटेंहराही में पॉलिटेक्निक के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया से अलर्ट रहने की बात कही। कहा कि लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं और तनाव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आएं। महात्मा गांधी ने सात सामाजिक पाप बताए थे। इसमें बिना सिद्धांत की राजनीति और बिना काम किए धन अर्जित करने को भी पाप बताया गया है। बिना काम किए पैसा कौन कमाएगा?